- नए वोट बनाने, हटाने या बदलने के लिए अनुरोध प्राप्त होंगे
फतेहगढ़ साहिब, 13 अगस्त:
ग्राम पंचायतों के आम चुनाव 2024 के लिए 1 जनवरी 2023 के आधार पर तैयार की गई मतदाता सूचियों को अद्यतन करने के लिए जिले के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा 20, 21 एवं 22 अगस्त को विशेष अभियान चलाया जा रहा है। तीन दिन तक अधिकारी गांवों का दौरा कर नए वोट बनाने, हटाने या बदलने के लिए आवेदन प्राप्त करेंगे।

यह जानकारी देते हुए जिला चुनाव अधिकारी कम डिप्टी कमिश्नर फतेहगढ़ साहिब श्रीमती परनीत शेरगिल ने सभी चुनाव पंजीकरण अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस अभियान के दौरान या इस अभियान के बाद भी नए बनाए गए, काटे गए और बदले गए वोटों का पूरा रिकॉर्ड रखा जाए आयोग द्वारा दिये जाने वाले कार्यक्रम के अनुसार।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायतों के आम चुनाव के लिए मतदाताओं की अर्हता तिथि 01.01.2023 के आधार पर मतों का अंतिम प्रकाशन 07.01.2024 को कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों के संबंध में दावे एवं आपत्तियां 29 दिसम्बर, 2023 तक प्राप्त हुई थीं, जिनका निपटान 05 जनवरी को किया गया तथा मतदाता सूचियों को अद्यतन कर 07 जनवरी, 2024 को अन्तिम प्रकाशन किया गया।
उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट है कि जिला द्वारा दिनांक 07.01.2024 को कराये गये मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन दिनांक 29.12.2023 तक अद्यतन किया जाता है। लेकिन कुछ प्रशासनिक कारणों से उक्त चुनाव नहीं हो सका. अब सरकार की ओर से किसी भी समय इन चुनावों की अधिसूचना जारी की जा सकती है.
