जिला अधिकारी फाजिल्का अमरप्रीत कौर संधू ने भारतीय नागरिक सुरक्षा का डटकर सामना किया अधिनियम की धारा 163 के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए फाजिल्का जिले के मैरिज पैलेसों में हथियार ले जाने और फायरिंग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए गए हैं ।

जिलाधिकारी ने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि जिले में मैरिज पैलेस में होने वाले समारोहों के दौरान कई लोगों द्वारा हथियार लेकर चलना और हवा में फायरिंग करना एक फैशन बन गया है, जिससे कभी-कभी अप्रिय घटना होने की आशंका बनी रहती है इसलिए जिले में चल रहे मैरिज पैलेसों में हथियार ले जाने और हवाई फायरिंग पर रोक लगाना जरूरी है।
ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं और 31 दिसंबर 2024 तक लागू रहेंगे . इन आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
