fbpx

Stock Market: शेयर बाजार में गिरावट, बजाज ऑटो की 7 परसेंट कमजोरी से ऑटो इंडेक्स 2 फीसदी टूटा

Stock Market Opening: बजाज ऑटो के शेयरों में 7-7.50 फीसदी की जोरदार गिरावट के चलते ऑटो इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा फिसल गया है और इसके चलते बाजार भी निचले लेवल पर आया है.

Stock Market Opening: शेयर बाजार की ओपनिंग बढ़त के साथ हुई है और आज काफी हलचल भरा दिन रहने वाला है. कई दिग्गज कंपनियों के तिमाही नतीजे आने वाले हैं. बैंक निफ्टी 51900 के लेवल पर देखा जा रहा है. मिडकैप इंडेक्स करीब आधा फीसदी ऊपर है. बजाज ऑटो के शेयरों में 7-7.50 फीसदी की जोरदार गिरावट के चलते ऑटो इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा फिसल गया है. एलएंडटी के शेयर में भी खासी तेजी थी और एम्फेसिस का शेयर 4 फीसदी से ज्यादा भागा है और इसमें बढ़त बना हुई है.

कैसी रही बाजार की ओपनिंग
बीएसई का सेंसेक्स 256.71 अंक या 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 81,758 पर खुला लेकिन बाजार खुलने के 10 मिनट के भीतर ये ऊपरी लेवल से नीचे आ चुका है. बाजार की शुरुआत में तो निफ्टी 56.10 अंक या 0.22 फीसदी चढ़कर 25,027 पर खुला था लेकिन ओपनिंग के 10 मिनट बाद ये लाल निशान में फिसल गया है और 25,000 के नीचे आ गया है. 24940 के लेवल पर इस समय निफ्टी देखा जा रहा है. सुबह 9.44 बजे बीएसई सेंसेक्स के 30 में से केवल 7 शेयर ही तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे और 23 शेयरों में तेजी देखी जा रही है.

बजाज ऑटो में क्यों आई जबरदस्त गिरावट
बजाज ऑटो के बीते कल यानी बुधवार को तिमाही नतीजे आए और नतीजे तो ठीकठाक रहे लेकिन आगे के रेवेन्यू गाइडेंस का आंकड़ा वैसा नहीं आया जैसी बाजार को उम्मीद थी. इसी कारण से ये शेयर आज टूट रहा है और सुबह 9.50 बजे इसमें 8.81 फीसदी की भारी गिरावट दिख रही है और 1023 रुपये टूटकर 10,593 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इस शेयर का इंडेक्स में वेटेज काफी ज्यादा है और इसी कारण से ऑटो इंडेक्स और बीएसई-एनएसई के प्रमुख इंडेक्स में गिरावट गहरा गई है.

निफ्टी-बैंक निफ्टी का ताजा अपडेट
निफ्टी और बैंक निफ्टी में गिरावट का लाल निशान ही हावी है और इसके चलते बैंक निफ्टी 300 अंक गिरकर कारोबार कर रहा है. निफ्टी के 50 में से 38 शेयर गिरावट पर ट्रेड कर रहे हैं और 12 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.

बुधवार को कैसा बंद हुआ था सेंसेक्स
बीएसई के सेंसेक्स में कल 318.76 अंक या 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 81,501.36 पर कारोबार बंद हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *