अवैध रेहड़ी-पटरी से बाजारों में उत्पन्न होने वाली ट्रैफिक समस्या से भी राहत मिलेगी
फतेहगढ़ साहिब, 12 अक्टूबर
जिले के शहरी क्षेत्रों में अवैध अतिक्रमण से होने वाली परेशानी से लोगों को निजात दिलाने के लिए शहरी क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण नहीं होने दिया जायेगा.

ये विचार अतिरिक्त उपायुक्त (सामान्य) गीतिका सिंह ने त्योहारों के मद्देनजर लोगों की सुविधाओं के लिए जिला प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों के बारे में जानकारी साझा करते हुए व्यक्त किए।
अतिरिक्त उपायुक्त गीतिका सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर अवैध रेहड़ियों व चालानों को हटाने के लिए विशेष अभियान चलाए जाते हैं। साथ ही अवैध कब्जाधारियों को चेतावनी भी दी जाती है ताकि वे स्वत: ही उन जगहों से हट जाएं जहां कब्जा करने से लोगों को परेशानी हो रही है.
गीतिका सिंह ने कहा कि आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से विशेष अभियान चलाया जायेगा, जिसके तहत सबसे पहले पूरे जिले में अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी जायेगी. इसके बाद उनके खिलाफ नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।
गीतिका सिंह ने कहा कि भीड़-भाड़ वाले बाजारों में अवैध रूप से लगने वाली रेहड़ियों के कारण यातायात की भारी समस्या उत्पन्न हो जाती है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
इस बार जिला प्रशासन यह सुनिश्चित नहीं करेगा कि त्योहारी सीजन में ठेला-खोमचा वालों को नियमों का पालन करना पड़े, ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.
