Shah Rukh Khan Mobbed: शाहरुख खान को देखकर उनके फैंस दीवाने हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ एयरपोर्ट हुआ और उनसे मिलने के लिए अफरा-तफरी मच गई.

Shah Rukh Khan Mobbed: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की दीवानगी सिर्फ इंडिया ही नहीं दुनियाभर में हैं. हर कोई उनका दीवाना है. जहां शाहरुख खान पहुंच जाएं वहां उन्हें देखने या मिलने के लिए भीड़ इकट्ठा हो जाती है. ऐसा ही कुछ एयरपोर्ट पर हुआ है. शाहरुख को फैंस ने एयरपोर्ट पर घेर लिया. जिसके बाद उनसे मिलने के लिए भीड़ इकट्ठा हो गई. शाहरुख के लिए एयरपोर्ट के अंदर भी जाना मुश्किल हो गया था.
शाहरुख खान को मुंबई एयरपोर्ट पर सुबह स्पॉट किया गया था. वो आईफा 2024 को होस्ट करने के लिए अबू धाबी जा रहे थे. उन्हें एयरपोर्ट के बाहर फैंस ने चारों तरफ घेर लिया. शाहरुख को एयरपोर्ट के अंदर जाने के लिए ही गार्ड और पुलिस की जरुरत पड़ी.
शाहरुख के साथ फैंस ने किया ऐसा
शाहरुख खान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. उन्हें भीड़ से निकालना मुश्किल हो रहा था. इस वीडियो को देखकर आप शाहरुख के लिए फैंस की दीवानगी समझ जाएंगे. इतना ही नहीं एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी भी मच गई थी. शाहरुख को चारों तरफ से घेर लिया गया था. इस वीडियो को देखकर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इसी वजह से वो प्राइवेट जेट से ट्रैवल करते हैं. वहीं दूसरे ने लिखा- लोगों को उन्हें स्पेस देना चाहिए. एक ने लिखा- ये कौन पागल चिल्ला रहा है.
बता दें शाहरुख खान आईफा 2024 को होस्ट करते हुए नजर आएंगे. उनके साथ शो को करण जौहर होस्ट करने वाले हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान जल्द ही फिल्म किंग में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आने वाली हैं. रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म में अभिषेक बच्चन विलेन के किरदार में नजर आएंगे. शाहरुख की आखिरी फिल्म डंकी थी जो बीते साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई थी.
