सोशल मीडिया पर मगरमच्छ और अजगर की लड़ाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दोनों इस कदर एक-दूसरे से गुंथे हुए नजर आ रहे हैं कि वीडियो देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे.

पानी में मगरमच्छ को सबसे खतरनाक जानवर माना जाता है. शायद इसी वजह से कहावत बनी भी कि पानी में रहकर मगर से बैर नहीं करना चाहिए, लेकिन सोशल मीडिया पर मगरमच्छ का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी जान हलक में आ जाएगी. दरअसल, इस वीडियो में मगरमच्छ और अजगर के बीच चल रही महाभारत है, जिसने सोशल मीडिया पर हर किसी के होश उड़ा दिए हैं. आइए आपको पूरे मामले से रूबरू कराते हैं.
यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर मगरमच्छ और अजगर की लड़ाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दोनों इस कदर एक-दूसरे से गुंथे हुए नजर आ रहे हैं कि वीडियो देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. दरअसल, मगरमच्छ ने अजगर को अपने दांतों में दबा रखा है और बार-बार उसे पटखनी दे रहा है.
हार मानने को तैयार नहीं अजगर
मगरमच्छ की पकड़ में बुरी तरह जकड़े होने के बाद भी अजगर हार मानता नजर नहीं आया. वह बार-बार धीरे से अपना दांव लगाता है और मगरमच्छ को अपनी गिरफ्त में लेने की कोशिश करता है. हालांकि, मगरमच्छ जोरदार झटका देकर उसे पटखनी दे देता है.
सोशल मीडिया पर मचा बवाल
इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी के होश उड़े हुए हैं. आलम यह है कि अब तक इस वीडियो को 17.8 मिलियन लोग देख चुके हैं. वहीं, 1300 से ज्यादा लोग वीडियो पर रिएक्शन दे चुके हैं और यह गिनती लगातार बढ़ती जा रही है.
यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
मगरमच्छ और अजगर की लड़ाई देखने के बाद लोगों ने अलग-अलग रिएक्शन दिए. एक यूजर ने लिखा कि दोनों में शायद ही किसी की जान बची होगी. दूसरे यूजर ने लिखा कि इस लड़ाई में मगरमच्छ ज्यादा भारी लग रहा है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि अगर यह महाभारत मेरे घर के बैकयार्ड में होती तो मैं तुरंत ही घर बेच देता और दूसरी जगह शिफ्ट हो जाता.
