fbpx

विनेश फोगाट आरोप पर WFI अध्यक्ष बोले- ‘राजनीति के लिए ही अपनी कुश्ती को बर्बाद कर दिया’

UP Politics: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस के इशारे पर पहलवानों का यह पूरा आंदोलन हुआ था. जैसे इन्होंने कांग्रेस पार्टी जॉइन किया एक-एक करके बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं.

UP News: भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट इस बार हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं. इससे पहले उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि पेरिस ओलंपिक में डिसक्वालीफाई होने के बाद भारतीय प्रतिनिधिमंडल से उन्हें जितना सहयोग मिलना चाहिए उतना नहीं मिला. इस पर जवाब देते हुए भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत की.

संजय सिंह ने कहा, ‘IOC अध्यक्ष पीटी उषा जी द्वारा इस मामले में सबसे पहले संज्ञान लेते हुए भारतीय महिला पहलवान को तत्काल सहयोग प्रदान किया गया. इसका पूरा विवरण वेबसाइट पर प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जारी किया गया है. नियम के मुताबिक जितना सहयोग करना चाहिए था भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने उतना किया. दरअसल यह आरोप लगाने की आदी हो चुकी हैं. वह नियम पर खुद फिट नहीं बैठ रही थी और यह कहना कि सहयोग नहीं मिल रहा था, कोई जबरदस्ती तो उनके हस्ताक्षर करा नहीं देगा.’

खत्म हुआ सस्पेंस, मान गईं अपर्णा यादव, अब संभालेंगी पद, जानें क्या हुआ तय

अब आरोप लगाने की लिखी जा रही है स्क्रिप्ट
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा, ‘कांग्रेस के इशारे पर पहलवानों का यह पूरा आंदोलन हुआ था. जैसे इन्होंने कांग्रेस पार्टी जॉइन किया एक-एक करके बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं. आने वाले समय में भारत सरकार पर भी सहयोग न करने का आरोप लगाया जाएगा. उसकी भी पूरी स्क्रिप्ट लिखी जा रही है. हमारा हमेशा से मानना रहा है कि मेडल व्यक्तिगत नहीं बल्कि पूरे देश का होता है. भारत सरकार और भारतीय कुश्ती संघ ने उन्हें पूरा सहयोग प्रदान किया. लेकिन उन्होंने खुद ही इस विषय पर मेडल को लेकर कहना शुरू कर दिया. हरियाणा की बेटी के बाद अब वह कांग्रेस की बेटी बन गई. सबसे बड़ी बात की उन्होंने इस राजनीति के लिए ही अपनी कुश्ती को बर्बाद कर दिया.’

उन्होंने कहा कि बहुत दुर्भाग्य की बात है कि कांग्रेस ने राजनीति के लिए बेटियों को दाव पर लगा दिया. कभी कांग्रेस पार्टी बेटियों की सुरक्षा के लिए आगे नहीं रही, लेकिन बीजेपी के शासन में खेल में जितना सहयोग मिल रहा है उतना कभी नहीं मिला. हमारे हरियाणा के बच्चे खेल के बादशाह हैं और अब वह इन बातों को बिल्कुल नजरअंदाज कर विश्व के बड़े टूर्नामेंट की तैयारी में जुट चुके हैं और आने वाले समय में मेडल की बरसात होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *