fbpx

Stree 2 Box Office Collection Day 24: 24वें दिन ‘स्त्री 2’ फिर से तोड़े एक के बाद एक कई बड़े रिकॉर्ड, जानें टोटल कमाई

Stree 2 Box Office Collection Day: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ का जलवा 24वें दिन भी बरकरार है. 24वें दिन भी स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर 5 बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त करने जा रही है.

Stree 2 Box Office Collection Day 24: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ सिनेमाघरों में 23 दिन बीत जाने के बाद भी मजबूती के साथ खड़ी हुई है. श्रद्धा और राजकुमार की ये हॉरर कॉमेडी फिल्म इंडिया में अब तक 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.

शनिवार, 7 सितंबर को स्त्री 2 का सिनेमाघरों में 24वां दिन है. फिल्म की 24वें दिन भी अच्छी कमाई हो रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक स्त्री 2 ने शनिवार रात 10 जकर 20 मिनट तक 8.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म का इसी के साथ इंडिया में टोटल कलेक्शन 516.50 करोड़ रुपये हो चुका है.

स्त्री 2 अपने 24वें दिन भी सभी फिल्मों को धूल चटाने जा रही है. शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, 24वें दिन के कलेक्शन के मामले में श्रद्धा और राजकुमार की फिल्म नीचे बताई जा रही फिल्मों में से 4 का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है.

आइए देखते है आज किन बड़े रिकॉर्ड्स को स्त्री 2 ने ब्रेक किया है. हालांकि फाइनल डेटा सुबह तक आएगा, तब ही पता चलेगा कि नीचे दी गई फिल्मों में से ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ का रिकॉर्ड टूट पाया या नहीं.

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक

‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ 24वें दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है. इस फिल्म का 24वें दिन का टोटल कलेक्शन 8.92 करोड़ रुपये हुआ था. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 341.75 करोड़ रुपये कमाए थे. बता दें कि उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में अहम रोल विक्की कौशल और यामी गौतम ने निभाया था जो कि साल 2019 में रिलीज हुई थी.

जवान

शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ सितंबर 2023 में रिलीज हुई थी. फिल्म का डायरेक्शन एटली कुमार ने किया था. जवान 24वें दिन पर सबसे ज्यादा कमाने वाली दूसरी हिंदी फिल्म है. फिल्म ने 8.67 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

गदर 2

सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर 2’ 24वें दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली तीसरी बॉलीवुड फिल्म है. सनी देओल की 15 अगस्त 2023 को रिलीज हुई इस फिल्म ने 7.8 करोड़ रुपये बटोरे थे. इसका टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 686 करोड़ रुपये हुआ था.

बाहुबली 2

‘बाहुबली 2’ साल 2017 में रिलीज हुई थी. बाहुबली 2 के हिंदी वर्जन की 24वें दिन कमाई 7.8 करोड़ रुपये हुई थी. वहीं इसका टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1788.06 करोड़ रुपये हुआ था.

तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर

अजय देवगन की फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ 2020 में आई थी. इसने अपने रिलीज के 24वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 6.24 करोड़ रुपये बटोरे थे. फिल्म का टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 361 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *