फतेहगढ़ साहिब 17 अगस्त
डिप्टी कमिश्नर श्रीमती परनीत शेरगिल ने बताया कि पंजाब सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग द्वारा लिए गए फैसले के अनुसार 19 अगस्त राखी वाले दिन सेवा केंद्र सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे।

उन्होंने कहा कि आम लोगों की सुविधा के लिए सरकार के निर्णय के अनुसार जहां सरकारी विभागों की राखी सुबह 11 बजे से शुरू होगी, वहीं सेवा केंद्र भी सुबह 11 बजे से शुरू होंगे.
श्रीमती शेर गिल ने कहा कि सरकार ने आम लोगों को घर बैठे विभिन्न सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 1076 हेल्प लाइन भी शुरू की है। इसके अलावा सेवा केंद्रों के हेल्प लाइन नंबर 1100 पर कॉल करके भी सेवा केंद्रों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
