fbpx

Manu Bhaker-Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा और मनु भाकर की शादी फिक्स? शूटर के पिता ने किया साफ

Manu Bhaker And Neeraj Chopra: सोशल मीडिया पर मनु भाकर और नीरज चोपड़ा की शादी को लेकर काफी अफवाहें उड़ रही हैं. अब इन अफवाहों के बीच मनु भाकर के पिता का दिलचस्प बयान सामने आया है.

Manu Bhaker And Neeraj Chopra Marriage Speculation: नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीता था, जबकि शूटर मनु भाकर (Manu Bhaker) ने 2 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए थे. नीरज ने जैवलिन थ्रो में पदक जीता था.

वहीं मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल महिला सिंगल और टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीते. सोशल मीडिया पर नीरज चोपड़ा और मनु भाकर का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हुआ था, जिसमें दोनों एक दूसरे से बात करते दिख रहे थे. इसके बाद से दोनों के अफेयर और शादी की अफवाहें आने लगीं.

वायरल वीडियो में नीरज चोपड़ा शूटिंग क्वीन मुन भाकर से बातचीत करते हुए शर्मा रहे थे. दोनों एक दूसरे से बिना नजरे मिलाए बात कर रहे थे. इसके बाद फैंस ने तरह-तरह के कयाल लगाने शुरू कर दिए. इससे पहले नीरज चोपड़ा की मां ने कहा था कि वह अपनी पसंद की लड़की से शादी करेंगे. 

बात सिर्फ यहीं खत्म नहीं हुई थी. इसके अलावा एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें मनु भाकर की मां सुमेधा भाकर जैवलिन स्टार नीरज चोपड़ा से कुछ बातचीत करती नज़र आ रही थीं. इस वीडियो में सुमेधा भाकर अपने सिर पर नीरज से हाथ भी रखवाती नज़र आई थीं. मनु की मां और नीरज चोपड़ा का वीडियो वायरल होते ही दोनों भारतीय एथलीट्स की शादी खबरें तेज़ हो गई थीं. सोशल मीडिया पर लोग दावा करने लगे थे कि मनु की मां नीरज से अपनी बेटी की शादी की बात कर रही हैं. 

मनु भाकर के पिता ने कर दिया सब साफ

इस बीच मनु भाकर और नीरज चोपड़ा की शादी की खबरों को लेकर मनु भाकर के पिता ने सब साफ कर दिया. न्यूज नेशन में छपी एक रिपोर्ट में मनु भाकर के पिता के हलावे से कहा गया, “मनु भाकर अभी बहुत छोटी है. उसकी शादी की उम्र नहीं हुई है. अभी इस बारे में नहीं सोचा है.” इसके अलावा सुमेधा भाकर और नीरज चोपड़ा के बीच हुई बातचीत पर मनु भाकर के पिता ने कहा, “मनु की मां नीरज चोपड़ा को अपने बेटे की तरह मानती हैं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *