fbpx

‘पूरे देश को आपसे…’ नीरज चोपड़ा की जीत पर CM नायब सिंह सैनी की प्रतिक्रिया

Neeraj Chopra News: नीरज चोपड़ा के सिल्वर मेडल जीतने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उन्हें बधाई दी है. साथ ही कहा कि आपने जो कीर्तिमान स्थापित किया है उसकी बराबरी करना बेहद मुश्किल होगा.

Neeraj Chopra Silver Medal in Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता है. उन्होंने दूसरे प्रयास में 89.45 मीटर की दूरी पर भाला फेंककर सिल्वर मेडल पोजीशन हासिल की. नीरज की जीत पर देशभर से उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी जा रही है.

इसी कड़ी में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि जैवलिन थ्रो का सुपरस्टार और हरियाणा का होनहार, गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा. पूरे देश को आपसे आशा और उम्मीद थी उस पर आप खरे उतरे. आपने पेरिस में देश के लिए सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है.

सीएम सैनी ने आगे लिखा कि लगातार दो ओलंपिक में मेडल जीतकर आपने जो कीर्तिमान स्थापित किया है उसकी बराबरी करना बेहद मुश्किल होगा. सभी देशवासी और विशेषकर हरियाणावासी आपकी इस शानदार उपलब्धि पर गौरवान्वित हैं.

‘हरियाणावी छोरों ने कमाल किया’
वहीं सीएम नायब सिंह सैनी ने भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों को भी बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि भारतीय हॉकी टीम ने इतिहास में नाम दर्ज कर ब्रांज मेडल देश के नाम किया है. विजेता टीम में हरियाणा के तीन खिलाड़ी शामिल रहे हैं और जीत दिलाने में उनकी भूमिका अहम रही है.

हिसार के संजय और सोनीपत के सुमित और अभिषेक को विशेष तौर पर बधाई. हरियाणावी छोरों ने टीम स्पिरिट दिखाते हुए हॉकी में कमाल किया है. आपके लाजवाब प्रदर्शन से हर हरियाणावासी का सीना आज गर्व से चौड़ा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *