कार्यालय जिला लोक संपर्क अधिकारी, फतेहगढ़ साहिब

शिरोमणि कमेटी चुनाव के लिए मतगणना की तारीख बढ़ाई गई: जिला चुनाव अधिकारी
- वोट डालने के लिए 16 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है
फतेहगढ़ साहिब, 01 अगस्त:
जिला चुनाव अधिकारी-सह-उपायुक्त सुश्री परनीत शेरगिल ने बताया कि मुख्य आयुक्त गुरुद्वारा चुनाव ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव के लिए वोट बनाने की तारीख बढ़ा दी है और अब वोट बनाने के लिए पंजीकरण 16 सितंबर, 2024 तक किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि दावे व आपत्तियां 2 अक्टूबर तक दर्ज करवाई जा सकेंगी तथा दावे व आपत्तियों का निस्तारण 8 नवंबर को किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 26 नवंबर को किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह बढ़ोतरी मुख्य आयुक्त गुरुद्वारा चुनाव द्वारा की गई है ताकि अधिक से अधिक संख्या में मतदाता अपना वोट डाल सकें.
