fbpx

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को NSA से मिलेगी राहत? पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका पर सुनवाई आज

Amritpal Singh News: अमृतपाल सिंह की एनएसए के खिलाफ याचिका पर बुधवार को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है. अमृतपाल सिंह एक साल से ज्यादा समय से असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं.

Amritpal Singh NSA News: खडूर साहिब सीट से निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह की याचिका पर बुधवार को पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है. राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) की समय अवधि बढ़ाए जाने के खिलाफ अमृतपाल सिंह ने याचिका दायर की थी, इसे लेकर आज कोर्ट में सुनवाई होगी. दरअसल, अमृतपाल सिंह की याचिका पर सोमवार को सुनवाई होनी थी. लेकिन, सुनवाई की शुरुआत में ही सरकारी वकील ने अमृतपाल सिंह की याचिका में तकनीकी खामियां बताई थीं.

सरकारी वकील की तरफ से कहा गया था कि अमृतपाल सिंह की तरफ से दायर याचिका में उनके और उनके माता-पिता की आयु के साथ ही पता सहीं नहीं दिया गया है. इसके बाद अमृतपाल सिंह के वकील ने याचिका पर सुनवाई की लिए समय मांगा था. हाई कोर्ट ने उनकी मांग को स्वीकार करते हुए 31 जुलाई को सुनवाई का समय दिया था. इस पर आज सुनवाई होनी है.

असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं अमृतपाल सिंह
बता दें कि अमृतपाल सिंह एक साल से ज्यादा समय से असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं. अमृतपाल सिंह के अन्य साथी भी इसी जेल में बंद हैं. अमृतपाल सिंह की एनएसए की अवधि बढ़ाए जाने के खिलाफ दायर की गई याचिका में कहा गया है कि वे एक साल से ज्यादा समय से अपने रिश्तेदारों-परिजनों से दूर हैं. उनकी आजादी को असामान्य और क्रूर तरीके से छीना गया है.

अमृतपाल सिंह के खिलाफ भी दायर की गई है याचिका
वहीं दूसरी तरफ अमृतपाल सिंह की सांसदी के खिलाफ भी याचिका दायर की गई. खडूर साहिब सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रहे विक्रमजीत सिंह ने अमृतपाल सिंह की सांसदी को हाई कोर्ट में चुनौती दी है. उनकी याचिका में कहा गया है कि अमृतपाल सिंह ने अपने चुनावी नामांकन में कई जानकारियां छुपाई है. उनपर डोनेशन, फंड और खर्च की जानकारी छुपाने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि वोट मांगने के लिए धार्मिक स्थानों का इस्तेमाल किया गया. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *