बठिंडा : बठिंडा की सेंट्रल जेल में नशे का काला कारोबार और कोई नहीं बल्कि जेल का हेड वार्डन ही चला रहा था। जांच के दौरान आरोपी हेड वार्डन लवप्रीत सिंह पकड़ा गया। थाना कैंट पुलिस ने केंद्रीय जेल में चिट्टा पहुंचाने के आरोप में जेल के हेड वार्डन लवप्रीत सिंह समेत जेल में ही बंद कैदी सुखचैन सिंह और हवालाती प्रदीप कुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। मुख्य आरोपी जेल वार्डन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि बाकी दोनों आरोपियों को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

पुलिस को दर्ज करवाए बयान में जेल के सहायक अधीक्षक ने बताया कि केंद्रीय जेल में बतौर हेड वार्डन लवप्रीत सिंह तैनात है। बीते दिनों उक्त जेल कर्मी बाहर से चिट्टा लेकर जेल के अंदर आया था, चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। बयान में बताया गया कि उक्त जेल कर्मी जेल में ही बंद हवालाती प्रदीप कुमार एवं हवालाती सुखचैन सिंह के जरिये जेल के अंदर चिट्टा भेजने की फिराक में था।
थाना कैंट के इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह का कहना था कि पुलिस ने जेल अधिकारी की शिकायत मिलने के बाद हवालाती प्रदीप कुमार, कैदी सुखचैन सिंह, जेल वार्डन लवप्रीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है। हेड वार्डन को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि बाकी दोनों आरोपियों को केंद्रीय जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर उक्त मामले में उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।
किसी समय जेल रहती थी चर्चा में
कई वर्ष पहले केंद्रीय जेल में मोबाइल एवं नशीली वस्तु मिलना आम बात हो गई थी और लगातार ऐसे मामले अखबारों की खबरों में चर्चा बने रहते थे, लेकिन जब से एनडी नेगी ने बतौर जेल अधीक्षक पदभार संभाला है, उनके द्वारा जेल के अंदर की गई सख्ती के कारण अब जेल में नशा एवं मोबाइल मिलने का कोई भी मामला सामने नहीं आया।
