fbpx

बांग्लादेश: हिंसा पर अंकुश के लिए कर्फ्यू बढ़ाया, दो दिन छुट्टी का एलान; अब तक 139 लोगों की हो चुकी है मौत

ढाका


आरक्षण के खिलाफ छात्रों के प्रदर्शन के हिंसक रूप लेने के बाद बांग्लादेश सरकार ने रविवार को देशव्यापी कर्फ्यू को बढ़ा दिया। लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है। दूसरी तरफ, देश में दो दिन के सार्वजनिक अवकाश का एलान किया गया है। इस दौरान सिर्फ आपातकालीन सेवाओं को काम करने की इजाजत होगी। हिंसा में अब तक 139 लोग मारे जा चुके हैं। हालांकि, सरकार ने अब तक कोई आंकड़ा जारी नहीं किया है।

बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के सेनानियों के वंशजों को सरकारी नौकरी में 30 प्रतिशत का आरक्षण दिए जाने के एलान के बाद भड़के हिंसक प्रदर्शनों ने सरकार को हिलाकर रख दिया है। हालांकि, देश की शीर्ष अदालत ने सेनानियों के रिश्तेदारों का कोटा 30 फीसदी से घटाकर पांच फीसदी कर दिया।

गृह मंत्री असदुजमां खान ने बताया कि कर्फ्यू में शाम तीन से पांच बजे तक ढील दी गई, ताकि लोग जरूरी सामान खरीद सकें। उधर, प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार ने रविवार व सोमवार को सार्वजनिक अवकाश का एलान किया है। इस दौरान सिर्फ आपातकालीन सेवाओं को काम करने की अनुमति होगी।

अमेरिका ने अपने नागरिकों को बांग्लादेश न जाने की दी सलाह
अमेरिका ने बांग्लादेश में जारी हिंसा के मद्देनजर अपने नागरिकों को दक्षिण एशियाई देश की यात्रा न करने की सलाह दी है। उसने अपने गैर-आपातकालीन सरकारी कर्मचारियों व उनके परिवार के सदस्यों को स्वैच्छिक रूप से बांग्लादेश से स्वदेश वापसी की अनुमति दे दी है।

4500 से अधिक भारतीय बांग्लादेश से लौटे
हिंसाग्रस्त बांग्लादेश से अब तक 4500 से अधिक भारतीय छात्र स्वदेश लौटे हैं। विदेश मंत्रालय ने रविवार को बताया कि नेपाल के 500, भूटान के 38 व मालदीव का एक छात्र भी भारत पहुंचा है। मंत्रालय ने बताया कि भारतीय मिशन बांग्लादेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में शेष भारतीय छात्रों और भारतीय नागरिकों के कल्याण और सहायता के लिए उनके साथ नियमित संपर्क में हैं। उच्चायोग भारतीय नागरिकों की सीमा पार करने वाले स्थानों तक सुरक्षित यात्रा के लिए सुरक्षा एस्कार्ट की व्यवस्था कर रहा है। ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग व चटगांव, राजशाही, सिलहट और खुलना स्थित सहायक उच्चायोग भारतीय नागरिकों की स्वदेश वापसी में सहायता कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *