Chirag Paswan Pics: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में सिर्फ फिल्म जगत के ही नहीं राजनीति के भी कई दिग्गज पहुंचे. जिनके इनसाइड तस्वीरें अब काफी वायरल हो रही हैं.

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के बाद कपल के लिए अंबानी फैमिली ने बीती रात यानि 13 जुलाई को आशीर्वाद सेरेमनी रखी थी. इस सेरेमनी में कई हस्तियों ने शिरकत की. वहीं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी अपनी मां के साथ इस सेरेमनी का हिस्सा बने. उन्होंने इसकी कई अनदेखी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

चिराग पासवान राजनीति से पहले एक्टिंग की दुनिया में भी नाम कमा चुके हैं. इसलिए उनका बॉलीवुड सितारों से काफी गहरा नाता है. बीते दिन चिराग अपनी मां के साथ अनंत-राधिका की शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में पहुंचे.

इस सेरेमनी की कई तस्वीरें अब चिराग ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें वो मुकेश अंबानी , अनिल अंबानी और टीना मुनीम समेत कई स्टार्स के साथ पोज देते हुए नजर आए.
चिराग पासवान ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, कल मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में श्री अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के ‘शुभ आशीर्वाद’ समारोह के दौरान हमारे परिवार के पुराने मित्र व प्रसिद्ध उद्योगपति श्री अनिल अंबानी जी, श्रीमती टीना अंबानी जी एवं फिल्म जगत के कई कलाकारों से मुलाकात हुई.

एक फोटो में चिराग पासवान और उनकी मां अर्जुन कपूर और जाह्नवी कपूर संग पोज देते नजर आए. फोटो में शिखर पहाड़िया भी नजर आ रहे हैं.
इसके अलावा सेरेमनी की एक फोटो में टीना मुनीम और उनके पति अनिल अंबानी की भी झलक देखने को मिली है.

चिराग पासवान और उनकी मां ने सेरेमनी में जाने से पहले पैपराजी को की सारे पोज दिए. दोनों का लुक और फोटोज फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

चिराग पासवान इस सेरेमनी में काफी डेशिंग लुक में पहुंचे. उन्होंने ब्लैक शेरवानी पहनी थी. उनकी तस्वीरों पर कमेंट करते हुए फैंस उन्हें बिहार का ऋतिक रोशन कह रहे हैं.
