fbpx

Virat And Rohit: जीत लिया टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, जानें अब कब मैदान पर लौटेगी रोहित-कोहली की जोड़ी

Rohit Sharma And Virat Kohli: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता. विराट कोहली भी इस विनिंग टीम का हिस्सा रहे.

Rohit Sharma And Virat Kohli Pair: विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया था. दोनों ही दिग्गजों के अचानक संन्यास ने सभी को हैरान कर दिया था. हालांकि दोनों ही खिलाड़ी टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. तो अब सवाल यह खड़ा हो रहा है कि विश्व विजेता बनने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी मैदान पर कब वापसी करेगी?

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के तुरंत बाद टीम इंडिया ज़िम्बाब्वे दौरे पर पांच मैचों की टी20 सीरीज़ खेलेगी, जिसकी शुरुआत 06 जुलाई, शनिवार से होगी. रोहित और विराट ने टी20 इंटरनेशनल से किनारा कर लिया है. ऐसे में दोनों खिलाड़ियों का इस सीरीज़ में खेलने का कोई मतलब नहीं बनता. ज़िम्बाब्वे के खिलाफ इस सीरीज़ के लिए शुभमन गिल को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है. 

इसके बाद टीम इंडिया व्हाइट बॉल सीरीज़ के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी. भारत और श्रीलंका के बीच 3-3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज़ खेली जाएगी. इस दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज़ के साथ होगी, जिसका पहला मुकाबला 27 जुलाई को खेला जाएगा. वहीं टी20 सीरीज़ का आखिरी मैच 30 जुलाई को होगा. 

फिर अगले महीने यानी 02 अगस्त से भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली वनडे सीरीज़ की शुरुआत होगी. इस वनडे सीरीज़ के ज़रिए रोहित शर्मा और विराट कोहली मैदान पर वापसी कर सकते हैं. हालांकि अभी रोहित और विराट की वापसी को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. अब देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली दोबारा कब टीम इंडिया की जर्सी पहने हुए मैदान पर नज़र आते हैं. 

2024 टी20 वर्ल्ड कप में रोहित-विराट ने किया कमाल

गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने पूरे विश्व कप में ही अच्छी फॉर्म दिखाई. वह टू्र्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे थे. रोहित ने 8 मैचों की 8 पारियों में 36.71 की औसत और 156.71 के स्ट्राइक रेट से 257 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए. दूसरी तरफ विराट कोहली पूरे टूर्नामेंट में फ्लॉप दिखाई दिए लेकिन फाइनल में उन्होंने 59 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 76 रन बनाए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *