बरजख’ एक 76 साल के बूढ़े व्यक्ति की कहानी है, जो अपने परिवार से अलग रहता है और दूरदराज की एक घाटी में एक खूबसूरत सा रिसॉर्ट चलाता है.उसने अपने बच्चों और उनके बच्चों को एक बहुत खास इवेंट के लिए इनवाईट किया है. वो अपनी पहली मोहब्बत की आत्मा से शादी करने जा रहा है.

पाकिस्तानी ड्रामा ‘जिंदगी गुलजार है’ के स्टार फवाद खान और सनम सईद की जोड़ी, एक बार फिर से स्क्रीन पर लौट रही है. इंडिया में ऑडियंस की फेवरेट रही ये जिसका नाम है ‘बरजख’
इस शो की चर्चा सिनेमा लवर्स में काफी समय से चल रही है. टॉप पाकिस्तानी स्टार्स के साथ-साथ ‘बरजख’ एक बहुत अनोखी कहानी लेकर आ रहा है. पॉपुलर डायरेक्टर असीम अब्बासी के इस शो का ट्रेलर सोमवार को सामने आ गया है और इसे देखने के बाद शो देखने के लिए आपकी एक्साइटमेंट बहुत बढ़ जाएगी
सुपरनेचुरल सेटिंग में पूरी होगी एक अधूरी प्रेम कहानी बरजख का मतलब होता है एक पर्दा या दो चीजों के बीच एक रुकावट. इस्लाम में बरजख का मतलब एक ऐसी जगह
.
