जगमोहन शर्मा, तलबाड़ा
ब्लॉक तलवाड़ा के गांव भवनौर के सूबेदार जगजीवन राम भारतीय सेना में जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में तैनात थे और रविवार को ड्यूटी के दौरान जगजीवन राम देश के लिए शहीद हो गए। जानकारी के मुताबिक, शहीद सूबेदार जगजीवन राम भारतीय सेना की 7 पैरा बटालियन में कार्यरत थे, जो जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में तैनात है। रविवार को सूबेदार जगजीवन राम देश के लिए ड्यूटी करते हुए शहीद हो गए।
उनका अंतिम संस्कार सोमवार को दोपहर के बाद भवनौर गांव में किया जायेगा। खबर लिखे जाने तक शहीद सूबेदार जगजीवन राम का पार्थिव शरीर उनके गांव नहीं पहुंचा था।

