fbpx

झाडू-पोंछा किया, पैसों के लिए टॉयलेट साफ करने पड़े, आज हैं इतना बड़ा नाम कि अरिजीत सिंह को मांगनी पड़ी माफी

Actress Struggle Days: एक्ट्रेस आज करोड़ों दिलों पर राज करती हैं. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. लेकिन एक्ट्रेस ने अपनी जर्नी में काफी स्ट्रगल भी देखा है.

Actress Struggle Days: पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. भारत से लेकर पाकिस्तान तक उनकी अच्छी खासी फॉलोइंग है.  इन दिनों वो काफी चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में एक कॉन्सर्ट में सिंगर अरिजीत ने उनसे माफी मांगी. दरअसल, कॉन्सर्ट में अरिजीत सिंह एक्ट्रेस माहिरा खान को एक नजर में पहचान नहीं पाए थे. लेकिन फिर उन्होंने माफी मांगी.

माहिरा खान इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. उन्होंने बॉलीवुड फिल्म रईस में भी काम किया है. हालांकि, माहिरा की जर्नी इतनी आसान नहीं रही है. उन्होंने ऐसा वक्त भी देखा है जब वो टॉयलेट साफ करती थीं.

माहिरा के स्ट्रगल के दिन
माहिरा खान ने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘मैंने भी जिंदगी में मुश्किल वक्त देखा है. मैंने  झाडू-पोंछा किया है. LA में मैंने पैसे के लिए टॉयलेट भी साफ किए हैं. ये जर्नी आसान नहीं थी. लेकिन ये ग्रेट चीज थी जो मेरे साथ हुई थी. आप लोग मुझे विनम्र कहते हैं, लेकिन मैं कैसे विनम्र नहीं हो सकती जब मैंने ऐसा वक्त देखा हो. ऐसा समय था जब मैंने और मेरा भाई  रेस्टोरेंट जाते थे और कम पैसों की वजह से खाना शेयर करके खाते थे.’

इन फिल्मों में दिखीं माहिरा

इसके बाद माहिरा लॉस एंजलिस के एक स्टोर में जॉब भी करने लगी थीं. उन्होंने बाद में वीडियो जॉकी के तौर पर भी काम किया है. माहिरा ने 2011 में फिल्म बोल से करियर शुरू किया. इसके बाद वो बिन रोए, मंटो, हो मन जहां, एक्टर इन लॉ, रईस, वर्ना, 7 दिन मोहबब्त इन, सुपरस्टार जैसी फिल्में की हैं.

डिप्रेशन में चली गई थीं एक्ट्रेस

मालूम हो कि माहिरा खान ने 2017 में बॉलीवुड डेब्यू किया था. वो शाहरुख खान के अपोजिट रोल में नजर आई थीं. फिल्म का नाम था रईस. ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. एक्ट्रेस को काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी. इसी दौरान उनकी रणबीर कपूर के साथ सिगरेट पीते हुए फोटो भी वायरल हुई थी. इस फोटो को लेकर भी वो ट्रोल हुई. इसके बाद वो डिप्रेशन में चली थीं. एक्ट्रेस ने बताया था कि वो वक्त उनके लिए काफी मुश्किल था. पैनिक अटैक आए और वो बेहोश हो गई थीं. इसके बाद उन्होंने थैरेपी ली. उन्हें नींद नहीं आती थी.

माहिरा को पाक ड्रामा हमसफर से खूब नेम-फेम मिला था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *