पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने रविवार को विश्व कप विजेत गैरी कर्स्टन को वनडे और टी20 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया, जबकि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी टेस्ट क्रिकेट में यह भूमिका संभालेंगे। उनके साथ, पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी अजहर महमूद को सभी प्रारूपों में टीम का सहायक कोच नियुक्त किया गया है।

दो साल के लिए हुई नियुक्ति
इन तीनों की नियुक्ति दो साल के लिए हुई है। कर्स्टन फिलहाल भारत में हैं और गुजरात टाइटंस के बैटिंग कोच और मेंटर का पद संभाल रहे हैं। इस लीग के खत्म होने के तुरंत बाद वह पाकिस्तान टीम से जुड़ जाएंगे। कर्स्टन की कोचिंग में ही टीम इंडिया ने 2011 में वनडे विश्व कप जीता था। तब महेंद्र सिंह धोनी टीम के कप्तान थे।
कर्स्टन की कोचिंग में टी20 विश्व कप खेलेगा पाकिस्तान
कर्स्टन की कोचिंग में पाकिस्तान को इस साल टी20 विश्व कप के अलावा अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी, एशिया कप 2025 और टी20 विश्व कप 2026 खेलना है। चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान पाकिस्तान ही है, जबकि टी20 विश्व कप 2026 भारत और श्रीलंका की सहमेजबानी में खेला जाएगा।
गिलेस्पी अगस्त में पाकिस्तान टीम से जुड़ेंगे
वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी इस साल अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके बाद अक्तूबर में पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज और फिर दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसके घर में टेस्ट सीरीज खेलनी है।
पीसीबी प्रमुख ने क्या कहा?
पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने कहा, ‘(गैरी) कर्स्टन और (जेसन) गिलिस्पी की नियुक्ति यह दर्शाता है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को कितना महत्व दिया जा रहा है और विदेशी कोच हमारे खिलाड़ियों में कितनी क्षमता देखते हैं। हम टीम को सबसे बेहतर सुविधाएं देना चाहते हैं और इसीलिए हमने कर्स्टन और गिलिस्पी को चुना है।’
22 मई से पद संभाल सकते हैं कर्स्टन
कर्स्टन 22 मई से पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे से पहले अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे। इस दौरे पर पाकिस्तान को चार टी20 मैच खेलने हैं और वहां से टीम जून में टी20 विश्व कप के लिए यात्रा करेगी। पाकिस्तान पिछले साल वनडे विश्व कप की समाप्ति के बाद से मुख्य कोच की तलाश में है। भारत में आयोजित वनडे विश्व कप 2023 में पाकिस्तान टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पीसीबी ने पूरे कोचिंग स्टाफ को बर्खास्त कर दिया था। इनमें मुख्य कोच ग्रांट ब्रैडबर्न, टीम निदेशक मिकी आर्थर, गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल और बल्लेबाजी कोच एंड्रयू पुटिक शामिल थे।
पाकिस्तान टीम में पिछले कुछ समय में काफी बदलाव हुए
बाबर आजम को भी वनडे विश्व कप के बाद कप्तानी से हटा दिया गया था। तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को टी20 प्रारूप का नया कप्तान नियुक्त किया गया था, जबकि शान मसूद टेस्ट में जिम्मेदारी दी गई थी। पाकिस्तान के ही पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज को टीम का नया डायरेक्टर और कोच नियुक्त किया गया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड दौरे के बाद उन्हें हटा दिया गया था।
पीसीबी ने शान मसूद को टेस्ट कप्तान के रूप में बरकरार रखा, लेकिन अफरीदी को नेतृत्व से मुक्त कर दिया गया और बाबर को मार्च के अंतिम सप्ताह में फिर से वनडे-टी20 का नया कप्तान नियुक्त किया गया। पाकिस्तान ने हेड कोच के लिए मैथ्यू हेडन और शेन वॉटसन जैसे कुछ शीर्ष नामों से भी संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन इस जिम्मेदारी को संभालने को कोई तैयार नहीं हुआ।
विदेशी कोच क्यों नियुक्त किया गया?
अंत में कर्स्टन और गिलेस्पी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जिम्मेदारी सौंपी है। गिलेस्पी को इंग्लिश काउंटी टीम ससेक्स के साथ कोचिंग का काफी अनुभव है। नकवी ने कोचिंग भूमिका के लिए विदेशी नामों को चुनने के पीछे के तर्क भी समझाया। उन्होंने कहा- हमने संतुलन बनाने की कोशिश की। हमारे देश में बहुत प्रतिभा है। लेकिन हम मेडिकल साइंस में बहुत आगे नहीं हैं। यही वजह है कि हमारी टीम में कुछ फिटनेस मुद्दे हैं। इसलिए अपने देश के बाहर से बेहतर सुविधा प्राप्त करने के लिए यह कदम उठाया है।