fbpx

Delhi Lok Sabha Elections: AAP के थीम सॉन्ग पर EC की आपत्ति, आतिशीं बोलीं- ‘वो तानाशाही करे तो सही, हम गाना लिख दें तो गलत’

दिल्ली: ‘चुनाव आयोग बीजेपी का सियासी हथियार’,  EC की आपत्ति पर बोलीं आतिशी 

Delhi Lok Sabha Elections:लोकसभा चुनाव पर आम आदमी पार्टी की थीम सॉन्ग पर चुनाव आयोग ने आपत्ति दर्ज की है. इस पर दिल्ल्ी सरकार में मंत्री और आप नेता आतिशी ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, ‘जब बीजेपी ईडी—सीबीआई का इस्तेमाल कर विपक्ष के नेताओं को जेल में डालते हैं तो उससे चुनाव आयोग को आपत्ति नहीं होती, लेकिन अगर हम इसे अपने गाने में लिख दें तो चुनाव आयोग को आपत्ति होती है.’ 

आतिशी के अनुसार बीजेपी तानाशाही करे वो सही है, उसके बारे में कोई प्रचार करे, वो गलत है. आम आदमी पार्टी की थीम सॉन्ग के पूरे गाने में बीजेपी का नाम नहीं है, लेकिन चुनाव आयोग कहता है कि अगर आप तानाशाही शब्द का इस्तेमाल करती हैं तो आप सरकार पर निशाना साध रहे हैं.

Delhi Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव पर आम आदमी पार्टी की थीम सॉन्ग पर चुनाव आयोग ने आपत्ति दर्ज की है. इस पर दिल्ल्ी सरकार में मंत्री और आप नेता आतिशी ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, ‘जब बीजेपी ईडी—सीबीआई का इस्तेमाल कर विपक्ष के नेताओं को जेल में डालते हैं तो उससे चुनाव आयोग को आपत्ति नहीं होती, लेकिन अगर हम इसे अपने गाने में लिख दें तो चुनाव आयोग को आपत्ति होती है.’

आतिशी के अनुसार बीजेपी तानाशाही करे वो सही है, उसके बारे में कोई प्रचार करे, वो गलत है. आम आदमी पार्टी की थीम सॉन्ग के पूरे गाने में बीजेपी का नाम नहीं है, लेकिन चुनाव आयोग कहता है कि अगर आप तानाशाही शब्द का इस्तेमाल करती हैं तो आप सरकार पर निशाना साध

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *