Holi 2024: बॉलीवुड सेलेब्स होली पर जमकर पार्टी करते हैं और एक-दूसरे पर खूब रंग, गुलाल उड़ाते हैं. यही वजह है कि इन पार्टियों में कई बार अजीबोगरीब किस्से भी बन जाते हैं.
आज हम आपको भोजपुरी सिनेमा की स्टार एक्ट्रेस यामिनी सिंह की होली पार्टी से जुड़ा एक किस्सा लेकर आए हैं. जब उन्होंने दूध समझकर 9 गिलास भांग पी ली थी. फिर एक्ट्रेस के साथ जो हुआ वो जानकर आपके भी होश उड़ने वाले हैं.

दरअसल यामिनी सिंह का ये किस्सा उनके कॉलेज के दिनों का है. जिसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने ही अपने एक मीडिया इंटरव्यू में किया था.

एक्ट्रेस ने बताया था कि, ‘ कॉलेज के दिनों में मैंने बहुत बुरे तरीके से होली खेली है. एक बार तो मेरे साथ बहुत बुरा हुआ था. क्योंकि मैंने दूध समझकर 9 गिलास भांग वाली ठंडाई पी ली थी.’

यामिनी ने कहा कि, ‘ जब मैं वो ठंडाई पी रही थी तो मुझे कुछ पता नहीं चला…लेकिन जब मैं बाहर आई कमरे से तो सब धुम रहा था. ऐसे में मेरा एक दोस्त मेरे पास आया और उसने मुझे होली विश करते हुए झन्नाटेदार थप्पड़ मारा और तब तो मेरी पूरी दुनिया हिल गई. इसके बाद मुझे आया कि उसमें भांग मिली हुई थी.”

यामिनी ने ये भी बताया कि, ‘भांग के नशे में मैंने अपने दोस्तों से ये पूछ रही थी कि भाई ये सड़क ऊपर क्यों नहीं लग रही, तो वो सब मुझसे कह रहे थे कि सड़क तो सही है तुम्हारी आंखे खराब हो हई.”

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, ‘ कई देर वहां रहने के बाद फिर मैं अपनी एक दोस्त के साथ कॉलेज से बाहर चली गई. जहां मैंने 8 रोल खाए और 4-5 गिलास जूस पी गई. इसके बाद घर जाकर सो गई. वो मेरी लाइफ की सबसे बेस्ट होली यही थी..’

बता दें कि यामिनी सिंह ने अपने करियर बनाने के लिए काफी स्ट्रगल झेला है. एक्ट्रेस को अपनी हाईट की वजह से काम मिलने में बहुत मुश्किल होती थी. लेकिन आज वो भोजपुरी इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं
